¡Sorpréndeme!

Women's Day 2025: IAS Ira Singhal ने समाज की बेहतरी के लिए दी कैसी नसीहत | वनइंडिया हिंदी

2025-03-04 10 Dailymotion

Women's Day 2025: IAS ऑफिसर इरा सिंघल (Ira Singhal) से वनइंडिया ने ख़ास बातचीत की। वनइंडिया से बात करते हुए IAS ऑफिसर इरा सिंघल (Ira Singhal) कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी।समाज में बढ़ते क्राइम और सोसाइटी में महिलाएं कैसे खुद को सेफ महसूस करें। इस पर भी उन्होंने अपनी बात रखी। इरा सिंघल (Ira Singhal) का कहना है कि ये लड़कियों की पवरिश की प्रॉब्लम नहीं है बल्कि ये लड़कों की परवरिश का मसला है। कुछ लोग जरूर समाज से गंदी चीजें पकड़ लेते हैं।जिन्हें सुधारना मुश्किल होता है,इनमें लड़के भी हैं और लड़कियां भी शामिल हैं। इस पर कंट्रोल करने की जरूरत है। IAS ऑफिसर (Ira Singhal) इरा सिंघल ने साफ कहा कि गलत को गलत कहने की हिम्मत होनी चाहिए। गलत को सहना नहीं चाहिए। जिससे समाज में सुधार लाया जा सकता है।

#WomensDay2025 #OneIndia #irasinghal #irasinghalinterview #irasinghalias #WomenInLeadership #BreakingBarriers #richaparashar #Resilience #CareerGrowth #Entrepreneurship

~HT.318~CO.360~ED.276~